aara bihardaya shankar yadav lucknowhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifSIWANयुवाराजनीति

Bihar Election 2025: Nitish के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए RJD ने बदला ‘मुस्लिम-यादव’ समीकरण?

Nitish के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए RJD ने बदला ‘मुस्लिम-यादव’ समीकरण? राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस बार टिकट वितरण में बड़ा बदलाव करते हुए यादव बिरादरी की हिस्सेदारी घटाई है, मगर उसके सियासी समीकरण की रीढ़ अब भी पुराना ‘मुस्लिम-यादव’ (माई) गठजोड़ ही है। 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपने कुल उम्मीदवारों में से लगभग आधे टिकट इन्हीं दो समुदायों को दिए हैं। बदलाव के नाम पर पार्टी ने 36 विधायकों के टिकट काटे हैं और महिलाओं व कुशवाहा बिरादरी को तरजीह देकर जदयू के ‘लव-कुश’ समीकरण में सेंध लगाने की रणनीति अपनाई है। वर्ष 2020 में राजद ने 144 सीटों पर 58 यादव और 17 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। इस बार यादवों की संख्या घटाकर 51 और मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाकर 19 कर दी गई है। कुल मिलाकर यह संख्या 70 तक पहुंचती है, जो पार्टी के कुल टिकटों का लगभग 49 फीसदी हिस्सा है। राजद का यह फैसला दिखाता है कि पार्टी ने यादवों की संख्या कम कर भले जातीय प्रतिनिधित्व में विविधता लाने की कोशिश की हो, मगर उसकी रीढ़ अब भी वही परंपरागत ‘माई फैक्टर’ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!