aara biharPATNASIWANटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़
		
	
	
Bihar Election 2025: Nitish Kumar का RJD पर हमला! लालू राज में था जंगलराज | Bihar Chunav | RJD
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, लगातार 20 साल से हमारी सरकार विकास के कामों में लगी हुई है. याद कीजिए, हम लोगों के पहले जो सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी. सूरज ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते थे. समाज में कितना विवाद था. शिक्षा की स्थिति भी बहुत खराब थी. सड़कें बहुत कम थी और बहुत कम घरों में बिजली भी थी.

 
				 
					
 
						
