BIHARhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifMUGRABADSAHPURsigramau jaunpurSIWANटॉप न्यूज़देशधर्मबिहारराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
		
	
	
Bihar Chunav Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल सीट बंटवारे को लेकर जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन, सीटों को लेकर हर जगह रार है. एक तरफ चिराग माने तो मांझी रूठे हुए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि एनडीए में सीटों पर लगभत सहमति बन चुकी है. वहीं महागठबंधन में भी कुछ सीटों पर मामला फंसा हुआ है. इस बीच बिहार एनडीए के कई नेता दिल्ली में मौजूद हैं और कुछ आज पहुंचने वाले हैं. जेपी नड्डा के घर पर आज जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा ने मुलाकात की है. वहीं बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई. करीब आठ घंटे से ज्यादा वक्त तक मैराथन बैठक चली. माना जा रहा है कि बिहार की करीब 90-100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा पूरी हो गई है. वहीं आज सीटों का ऐलान भी किया जा सकता है. बिहार चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट, यहां जानें.
Mahagathbandhan Seat Sharing News: सीट शेयरिंग पर सवाल, सियासी बवाल! | RJD |Tejashwi Yadav|Congress

 
				 
					
 
						