https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifMIRZAPURmizoram inphalmp katniMUGRABADSAHPURpoliceRISHIKESHsaharanpur upsarojini nagar lucknowsasaram viharsigramau jaunpurSIWANक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़बिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Bihar Politics: बिहार में CM कौन? Tejashwi Yadav के नाम पर घमासान! Bihar Election 2025
बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। एक पक्ष Tejashwi Yadav को युवा मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष उन पर और उनके परिवार पर 'जंगलराज' और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है। बहस के दौरान, 2002 की एक घटना का जिक्र हुआ जिसमें एक महिला और बच्चे की हत्या का आरोप लगाया गया, और तत्कालीन मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए गए। Prashant Kishor के प्रवक्ता ने Tejashwi Yadav को बिहार का भविष्य बताया। वहीं, Rahul Gandhi के Tejashwi को मुख्यमंत्री न मानने की बात भी सामने आई। भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी जमकर पलटवार हुए, जिसमें Lalu Prasad Yadav के जेल जाने और Tejashwi Yadav के चार्जशीटेड होने का उल्लेख किया गया। जातिवाद पर भी गहरा विमर्श हुआ, जिसमें एक वक्ता ने कहा, 'लालू जी ने कहा कि सड़क बन जाए तो? तो शर्मा जी या वर्मा जी की गाड़ी से मालजाल पिचा जाएगा, मर जाएगा इसलिए सड़क की जरूरत नहीं है।' यह बयान बिहार की राजनीति में जाति और विकास के जटिल समीकरणों को दर्शाता।

https://youtu.https://youtu.be/_hzz1s1dq4Ebe/_hzz1s1dq4E