https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifKATHMANDU NEPALRAMPURRISHIKESHRUSSyamuna delahiक्राइमखेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयुवायूपीराजनीतिलोकल न्यूज़
		
	
	
Bihar Election 2025 Latest News: M+Y टूटा, मुसलमान रूठा..’आई लव मोदी’ BUT…
बिहार में इस वक्त आरजेडी, कांग्रेस की मीटिंग चल रही है.. जेडीयू, बीजेपी की भी बैठकें हो रही है.. बिहार की सभी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो रहा है.. एक एक सीट जोड़ी जा रही है.. एक एक कैंडिडेट पर रायशुमारी हो रही है... लेकिन बिहार में पच्चीस साल बाद ऐसा हो रहा है जब तेजस्वी को मुसलमान वोटों का डर सता रहा है.. और इसकी वजह हैं असदुद्दीन ओवैसी..दरअसल बिहार में ओवैसी इस बार उन सीटों पर भी कैंडिडेट उतार रहे हैं जहां मुसलमानों की आबादी बीस परसेंट है... ओवैसी इस बार हिंदू कैंडिडेट्स को भी टिकट दे रहे हैं...खासकर यादव कैंडिडेट्स पर ओवैसी का फोकस है... अगर ओवैसी ने तीस सीटों पर भी कैंडिडेट उतारे और हर सीट पर दस हजार वोट भी लिए तो इसका डायरेक्ट नुकसान तेजस्वी को होगा.. सवाल ये है कि क्या ओवैसी ने तय कर लिया है कि तेजस्वी यादव से बदला लेना है... क्या ओवैसी एमवाय गठजोड़ वाली सीटों पर भी खेल बिगाड़ देंगे.. देखिए ये रिपोर्ट...

 
				 
					
 
						

