chindwara mphttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifINDORE MP
		
	
	
Cough Syrup Deaths: बेटे को बचाने के लिए बाप ने बेचा ऑटो.. मां बोली- अपने हाथों से जहर पिला रहे थे
Cough Syrup Deaths: छिंदवाड़ा के परासिया स्थित कबीर वार्ड के निवासी यासीन ने बताया कि उनके चार वर्षीय बेटे उसेद का इलाज 21 अगस्त को शुरू हुआ. पहले उन्हें डॉ. अमन सिद्दीकी को दिखाया गया, जिन्होंने कोल्ड्रिफ़ दवा दी. बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो उसे छिंदवाड़ा और फिर नागपुर ले जाया गया, जहाँ बताया गया कि उसे किडनी की सूजन के कारण डायलिसिस की आवश्यकता है.

 
				 
					
 
						
