Meerut में मेला में ठेला लगवाने को लेकर बीजेपी के दो पार्षद भिड़े तो क्या बोले अखिलेश ?
मेरठ में एक मेले में ठेले लगवाने को लेकर विवाद में कल बीजेपी के दो पार्षदों औऱ उनके समर्थक आपस में भिड़ गये थे...साथ ही थाने में पुलिस के साथ भी समर्थक भिड़े...जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसी मामले की एक वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ''क़ानून के हाथ लंबे होने चाहिए हिंसक नहीं.''