Bareilly Clash Ground Report: फायरिंग-पत्थर-भगदड़, बरेली में बवाल का मास्टमाइंड कौन ? | Tauqeer Raza
बरेली इस वक्त हाई अलर्ट पर है. बरेली में जिस तरीके से 4 अलग-अलग लोकेशन पर बवाल हुआ. जिस तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश हुई उसको लेकर पुलिस की हाईलेवल इंवेस्टिगेशन शुरू हो गई है. बरेली हंगामा में पुलिस पर गोली चलाई गई. पुलिस को टारगेट करके फायरिंग की गई, सुनियोजित तरीके से पुलिस पर गोलियां दागी गई है. गोलियों के छर्रे और पत्थर लगने से 10 जवान घायल भी हुए हैं.