Azam Khan Bail Update: आजम खान फिर थामेंगे अखिलेश का हाथ या फिर…? | Kahani Kursi Ki
जेल के अंदर से ही कार में बैठकर बाहर निकले। उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला उन्हें लेने पहुंचे। बेटे अदीब ने कहा- आज के हीरो आजम साहब हैं। आजम की रिहाई को देखते हुए जेल की सुरक्षा बढ़ा दी थी। 100 पुलिसवाले तैनात किए गए। आजम की रिहाई मंगलवार सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई के दौरान नया पेंच आ गया। आजम पर रामपुर कोर्ट में एक केस चल रहा था, जिसमें 6 हजार रुपए के जुर्माने के आदेश हुए थे। उन्होंने जुर्माना नहीं भरा था, इसलिए रिहाई रोक दी गई थी। लेकिन उनकी रिहाई के बाद सवाल उठ रहे है कि वो हाथी का हाथ थाम सकते है?