Haqiqat Kya Hai : पाकिस्तानी बोले ‘मोदी ख़तरनाक प्लान बना रहे’ | PM Modi | CDS General Anil Chauhan
आज भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को एक बहुत बड़ी चेतावनी दी गई है। आज भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ. जनरल अनिल चौहान ने बहुत बड़ी बात कही है। CDS ने कहा है. कि जब पाकिस्तान पर अगला हमला होगा.तो ऑपरेशन सिंदूर से भी ज़्यादा बड़ी तैयारी के साथ होगा। पाकिस्तान को अगली बार तगड़ी मार पड़ेगी। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 9 टेरर कैंप उड़ाए.10 से ज़्यादा एयरबेसेज़ को नुकसान पहुंचाया। लेकिन अगली बार पाकिस्तान को नुकसान इससे कहीं ज़्यादा होगा। भारतीय सेना बड़े ज़ोर शोर से इसकी तैयारी कर रही है। एक एक मिनट की बात सोची जा रही है। हमला दिन में होगा या रात में होगा. आज CDS ने इसके भी संकेत दे दिए हैं। अगला अटैक भारत ड्रोन से करेगा या सीधे मिसाइल मारेगा. सेना इसपर भी प्लान बना रही है।