Rahul Gandhi New Allegations : राहुल का ‘बम’ हर बार बेदम साबित हो रहा ? | Election Commission | Modi
राहुल गांधी चुनाव आयोग पर आरोपों की नई किश्त का पूरा प्रेजेंटेशन बनाकर लाए थे. साथ में गवाह भी थे, लाइट कैमरा, माइक, सब इंतजाम था. राहुल ने दो असैंबली सीट्स के डेटा के स्लाइड्स दिखाए. दावा किया कि महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा सीट में 6 हज़ार 850 वोट जोड़ने और कर्नाटक की अलंद सीट पर 6 हज़ार 18 वोटर्स के नाम काटने की कोशिश की गई. राहुल ऐसे लोगों को साथ लेकर आए जिनके नाम वोटर लिस्ट से काटने की एप्लीकेशन दी गई थी और जिनके नाम से एप्लाई किया गया था. राहुल ने कहा कि जिनके नाम से वोट डिलीट करने के लिए एप्लाई किया गया.