Khabardar: Disha Patani के घर Firing मामले Yogi का एक्शन, 50 घंटे में दो शूटर ढेर | UP Police
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिशा पाटनी के परिवार को आश्वासन दिया था कि अपराधियों को खोज निकाला जाएगा. इस आश्वासन के 50 घंटों के भीतर, गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटरों को मार गिराया गया. 12 सितंबर को बदमाशों ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग की थी. पुलिस जांच में पता चला कि रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग दिशा और उनके परिवार को डराकर मोटी रकम वसूलने वाले थे. गैंग ने कई हफ्तों तक दिशा के घर की रेकी की थी. पुलिस ने करीब 2500 सीसीटीवी खंगाले, जिसमें एक शूटर के लाल जूते ने अहम सुराग दिया. गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस पर दोनों बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अरुण और रविंद्र नाम के दोनों बदमाश घायल हो गए और बाद में मृत घोषित कर दिए गए. पुलिस ने इनके पास से जिगाना और ग्लॉक पिस्टल बरामद की हैं. इस मामले के जरिए उत्तर प्रदेश में नए गैंग की एंट्री की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. परिवार की ओर से कहा गया कि "जैसा विश्वास दिलाया था, उसी के अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढ कर इतनी कठोर कार्रवाई की."