DELAHIhttps://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़
		
	
	
Related Articles
Mukhtar की तरह Azam Khan को भी जेल में खत्म करने का प्लान था? ‘BJP के निशाने पर बेगम और बेटा भी था!’
September 28, 2025
							 
								। सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आत्महत्या के मामले में रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत हुई। इस दौरान आईपीएस पूरन कुमार को शहीद का दर्जा दिलाने और हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर की गिरफ्तारी की मांग उठाई। महापंचायत में पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रमुख राजकुमार सैनी के बयान पर कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया। सैनी ने महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को ब्राह्मण कह दिया तो लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने मंच से सैनी को नीचे बुलाने की मांग की। संगठन के लोगों ने तुरंत उनका माइक बंद करा दिया गया। हालांकि,माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया था। इसके बाद फिर से शांत माहौल में महापंचायत में आए लोगों ने अपनी- अपनी बात रखी।
2 weeks ago
							 
				 
					
 
						