https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

Sushila Karki Opposed In Nepal: सुशीला कार्की पर भड़के Sudan Gurung फिर Gen-Z आंदोलन शुरु | NBT

Nepal PM Sushila Karki: नेपाल (Nepal) में सत्ता का उलटफेर हुआ.. पहली बार सत्ता की कमान एक महिला को सौपी गई। नेपाल की अंतरिम सरकार की मुखिया के तौर पर Gen-Z आंदोलनकारियों (Gen-Z Protestors) की पसंद सुशीला कार्की (Sushila Karki) बनीं। Gen-Z आंदोलन के प्रमुख नेता सुदन गुरुंग (Sudan Gurung) भी सुशीला कार्की को देश की अंतरिम प्रधानमंत्री (Nepal New PM Sushila Karki Take Charge) बनाए जाने पर सहमत थे। लगा जैसे अब सब कुछ संभल गया है और नेपाल में जल्दी ही सब सामान्य हो जाएगा। लेकिन क्या नेपाल के Gen-Z युवा किसी के सगे होकर रह पाएंगे। ये बड़ा सवाल बन गया है, सवाल इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले नेपाल के प्रधानमंत्री रहे केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले Gen-Z आंदोलनकारियों के निशाने पर अचानक नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की (Nepal PM Sushila Karki) भी आती दिख रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वो भी ज्यादा दिन इस पद पर बनी नहीं रह पाएंगी। Gen-Z आंदोलन के मुखिया रहे सुदन गुरुंग (Sudan Gurung Statement On Sushila Karki) ने अचानक अपने एक बयान से सबको चौंका दिया है। उन्होंने सीधे-सीधे कह दिया है कि जिन्हें मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाकर आया हूं उन्हें बाहर करने में भी मुझे ज्यादा समय नहीं लगेगा। उनके ऐसे तेवर से लगने लगा है कि नेपाल में उपजा राजनीतिक संकट इतनी जल्दी सामान्य नहीं होने वाला। सुदन गुरुंग (Sudan Gurung Angry On Sushila Karki) की ओर से ऐसा बयान तब आया है जब सुशीला कार्की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार (Sushila Karki Cabinet Expansion) होने की तैयारियां चल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!