Aaj Kya Hai Viral : गाजीपुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष पर फूटा गुस्सा, पिटते-पिटते बचे..
Aaj Kya Hai Viral : गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव निवासी ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के खंभे को लेकर विवाद चल रहा था.. ओंकार राय अपने ट्यूबवेल पर कनेक्शन के लिए अरविंद राय के खेत से बिजली का पोल ले जा रहे थे, जिसका अरविंद राय विरोध कर रहे थे.. उनका कहना था कि वे अपने खेत से पोल लेकर जा सकते हैं लेकिन अरविंद राय ऐसा नहीं कर रहे थे, अरविंद राय के समर्थन में शेरपुर गांव निवासी भाजपा नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा समेत 20 समर्थकों के साथ नोनहरा थाने पर पहुंच गए और पुलिस से बात करना चाहे लेकिन जब बात नहीं बनी तो वे लोग धरने पर बैठ गए.. आरोप है कि पुलिस ने देर रात बिजली बंद कर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए.