बीजेपी के मंत्री Dinesh Pratap ने की Priyanka Gandhi पर टिप्पणी तो भड़के Akhilesh Yadav !
मंत्री दिनेश प्रताप ने प्रियंका गाँधी पर टिप्पणी की तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि वह कांग्रेस में भी रहे हैं। हमारे साथ भी थे। तब ठेकेदारी करते थे..आगे कहा कि आजकल यह भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास काम नहीं है।काम दिखाने को नहीं, खोखले हो गए हैं।अंदर से खोखले लोग हैं। जो कमजोर लोग हैं, जो जनता के लिए काम नहीं बता पा रहे हैं, वह इसी तरह का भाषा व्यवहार इस्तेमाल करेंगे और केवल एक लीडर के लिए नहीं, हर एक के साथ जैसे व्यवहार ये लोग करते हैं