Halla Bol: Rahul Gandhi के मन में कड़वाहट नहीं है- Ragini Nayak | CRPF | Anjana Om Kashyap
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि राहुल गांधी देश के नेता प्रतिपक्ष हैं और उनकी सुरक्षा में चूक नाकाबिले बर्दाश्त है, राहुल गांधी के परिवार पर हमेशा से असुरक्षा और खतरे के बादल दशकों से मंडराते रहे हैं, इसके बावजूद राहुल गांधी के मन में कड़वाहट नहीं है, राहुल गांधी जब बच्चों से मिलते हैं तो कटीले तारों की पार खड़े करके बच्चों से बात नहीं करते हैं, प्रेम और स्नेह से मिलते हैं, CRPF ने जो चिट्ठी लिखी वो एक संस्था और दो लोगों के बीच की बात है, जो खरगे और राहुल गांधी को लिखी गई, ये चिट्ठी कैसे लीक हो गई, किसने लीक किया, अगर सार्वजनिक तौर पर राहुल गांधी की सुरक्षा चूक के बारे में बताया जाता है, तो ये राहुल गांधी की सुरक्षा पर घात है, CRPF गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है, और वो अमित शाह चला रहे हैं, पॉलिटिकली मोटिवेटेड चिट्ठी लिखना और लीक करना संयोग है या सुनियोजित प्रयोग है?