Uncategorized

Vice President Election Result : उपराष्ट्रपति चुनाव में किस-किसने पाला बदला ? | Rahul Gandhi

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन की बड़ी जीत के चौबीस घंटे के बाद भी. विरोधी दलों के नेता ये हिसाब किताब लगाने में जुटे हैं कि आखिर इंडी एलायन्स की कौन सी पार्टी के कितने सांसदों ने पाला बदला, NDA के कैंडीडेट को वोट दिया. NDA के नेता बार बार दावा कर रहे हैं कि विपक्ष के कम से कम 29 सांसदों ने अंतरात्मा की आवाज पर NDA के कैंडीडेट को सपोर्ट किया. आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीटर पर लिखा कि इंडी अलायंस के सांसदों को विशेष धन्यवाद. जिन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया. असल में, उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले हैं. जबकि NDA के पास 427 और YSRCP के 11 वोट मिलाकर कुल 438 वोट थे. इसका मतलब एनडीए कैंडिडेट को 14 वोट ज्यादा मिले, NDA के नेताओं का दावा है कि जो 15 वोट इनवैलिड हुए. वो सब NDA के थे. इसलिए विपक्ष के कम से कम 29 वोट सी पी राधाकृष्णन को मिले और उनके पक्ष में पड़े वोटों का आंकड़ा 452 तक पहुंचा. हालांकि वाइस प्रेसीडेंट के इलैक्शन में सीक्रेट वोटिंग होती है. व्हिप जारी नहीं होता. इसलिए ये तो कोई नहीं बता सकता कि किसने किसको वोट दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!