https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

France ‘BLOCK EVERYTHING’ Protest: सब कुछ बंद’, क्यों जल रहा है फ्रांस? पेंशन, छुट्टी सब पर ‘कैंची’!

France 'BLOCK EVERYTHING' Protest: सब कुछ बंद', क्यों जल रहा है फ्रांस? पेंशन, छुट्टी सब पर 'कैंची'! नेपाल की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि यूरोप के दिल, फ्रांस में विद्रोह की लपटें उठने लगी हैं। सड़कों पर है 'Block Everything' आंदोलन, जिसने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार की नींव हिला दी है। एक तरफ नए प्रधानमंत्री शपथ ले रहे थे, और दूसरी तरफ पूरा देश चक्काजाम, हड़ताल और प्रदर्शनों से ठप हो गया था। लेकिन फ्रांस के लोग इतने गुस्से में क्यों हैं? क्यों हज़ारों लोग नकाब पहनकर पुलिस से भिड़ रहे हैं? इस गुस्से की वजह है सरकार का वो बजट प्रस्ताव, जिसमें आम जनता की जेब और सुविधाओं पर सीधी 'सर्जिकल स्ट्राइक' की गई है। सरकार ने पेंशन रोकने, राष्ट्रीय छुट्टियां खत्म करने और स्वास्थ्य सेवाओं में अरबों डॉलर की कटौती का प्लान बनाया, और जनता ने इसके जवाब में पूरा देश 'ब्लॉक' करने का ऐलान कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!