https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
‘BJP के नेताओं के मुंह पर भी लगा टैरिफ…’ GST और ट्रम्प टैरिफ को लेकर Akhilesh का BJP पर हमला!
समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने कहा विकास तब होगा जब बीजेपी जाएगी। इलाज, बिजली, नौकरी तब मिलेगी जब बीजेपी जाएगी, इसलिए बीजेपी हटाओ,जीएसटी को लेकर सरकार पर साधा निशाना,वहीं ट्रम्प द्वारा टैरिफ लगाने को लेकर कहा की भाजपा के नेताओ के मुंह पर भी टैरिफ लग गया है आप उनसे सवाल नही पूछ सकते,टैरिफ से जिसे हमारी अर्थ व्यवस्था का नुकसान होने जा रहा है,बीजेपी के लोग स्वेदशी मुहं से है ओर मन से विदेशी है,इस सरकार के रहते रहते किसानों कि आय दुगनी नही होगी किसानों की जेब से पैसे निकाला लेगी,सैफ़ई में बने स्टेडियम नही चालू करवाया वही इकाना स्टेडियम में मुखयमंती जी जब जाते है तो वहां भागजाति है,वहीं विकास को लेकर कहा विकास तब होगा जब बीजेपी जाएगी। इलाज, बिजली, नौकरी तब मिलेगी जब बीजेपी जाएगी, इसलिए बीजेपी हटाओ।
