Mathura-Vrindavan में यमुना का कहर: खतरे के निशान से ऊपर जलस्तर, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
ब्रज क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मथुरा और वृंदावन में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। मथुरा के कई घाट और मंदिर पानी में समा गए हैं और जयसिंहपुरा जैसे रिहायशी इलाकों में घरों के अंदर तक पानी भर गया है। प्रशासन द्वारा राहत शिविर बनाए जाने के बावजूद, कई लोग चोरी के डर से अपने घर नहीं छोड़ रहे हैं। एक निवासी के अनुसार, "पिछले साल चोरी हो गयी थी... हम ना अपनी सुरक्षा खुद कर रहे है।" लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने और घरों की रखवाली के लिए जुगाड़ से बनी नावों …