https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
OP Rajbhar Vs ABVP: राजभर के ‘गुंडा’ बयान पर बवाल, PDA की एंट्री से UP की सियासत में नया मोड़
उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच जारी राजनीतिक विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। ABVP कार्यकर्ता राजभर के उस बयान का विरोध कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने उन्हें 'गुंडा' कहा था। प्रदेशभर में राजभर के पुतले फूंके जा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। इस बीच, राजभर के दोनों बेटों, अरविंद राजभर और अरुण राजभर ने इस लड़ाई में 'PDA' (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का जिक्र करते हुए एक सियासी साजिश की तरफ इशारा किया है। अरविंद राजभर ने कहा है कि "विपक्ष के लोग एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच घुसकर यह प्रदर्शन कर रहा है। समाजवादी पार्टी एनडीए में दरार डालने की कोशिश कर रही है। एनडीए के साथ जो पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक हैं, उस पर भी विपक्ष की नजर है।" अरुण राजभर ने अपने पिता के अति पिछड़ा वर्ग से होने का हवाला दिया है। ABVP ने राजभर को नोटिस भेजकर पांच दिनों में सार्वजनिक माफी और सात दिनों में भविष्य में ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करने का लिखित आश्वासन मांगा है, ऐसा न होने पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है। लखनऊ में ABVP कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस भी निकाला है।
