BJP MLA Ketakee Singh से सपाइयों के परखच्चे उड़ा दिए , बोलीं- ‘मेरी बेटी मेमना नहीं बल्कि शेरनी है
बलिया से बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपने लखनऊ आवास पर समाजवादी पार्टी की महिला विंग द्वारा किए गए प्रदर्शन को 'कायराना' बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी 16 साल की बेटी विभावरी सिंह को डराने की कोशिश की. केतकी सिंह ने कहा कि उनकी बेटी 'मेमना नहीं, शेर है' और उसने अपनी दहाड़ से प्रदर्शनकारियों को भगा दिया. …