https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifLUCKNOW

Lucknow में फर्जी IAS अधिकारी Saurabh Tripathi गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियों का काफिला बरामद

लखनऊ पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है जो खुद को भारत सरकार में आईएएस अधिकारी बताता था. उसके पास लग्जरी गाड़ियों का एक काफिला बरामद हुआ है, जिसमें इनोवा क्रिस्टा, मर्सिडीज बेंज, डिफेंडर और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इन गाड़ियों पर भारत सरकार संयुक्त सचिव की प्लेटें, नीली बत्ती और उत्तर प्रदेश सचिवालय व विधान परिषद के पास लगे थे, जो दिसंबर 2025 तक वैध थे. जालसाज का नाम सौरभ त्रिपाठी बताया गया है, जिसे वजीरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि वह 2022 में भारत सरकार के मेटी विभाग में एड-हॉक पर कार्यरत था और उसी दौरान मिली एनआईसी मेल आईडी का इस्तेमाल कर जिलों में प्रोटोकॉल भेजता था. वह अधिकारियों से मेलजोल कर ट्रांसफर-पोस्टिंग और फर्जी पट्टे दिलाने का काम करता था. पुलिस को शक तब हुआ जब गाड़ी में फ्लैशर लाइट रखी मिली, क्योंकि "कोई भी अधिकारी फ्लैशर लाइट को गाड़ी में रख कर के क्यों चलेगा?" पुलिस अब इन पासों की वैधता और गाड़ियों के स्रोत की जांच कर रही है. उसके पास से आठ बैंकों के कार्ड और दो अन्य नामों से आधार कार्ड भी मिले हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!