https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

‘प्यासा’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘सर जो तेरा चकराए’ के एक दृश्य में
जॉनी वॉकर। - Dainik Bhaskar

पिछले महीने महान एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गुरु दत्त की सौवीं जयंती मनाई गई थी। उनकी फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जिसे देखने के लिए बहुत से लोग आए और नई पीढ़ी को भी गुरु दत्त की फिल्में बड़े परदे पर देखने का अवसर मिला। मीडिया और सोशल मीडिया पर गुरु दत्त की खूब चर्चा हो रही थी। उसी दौरान मुझे जॉनी वॉकर द्वारा सुनाए गए दो किस्से याद आ गए। तो सोचा इस काॅलम में आप सबके साथ भी साझे करने चाहिए। हुआ यूं कि कागज के फूल, जो गुरु दत्त के दिल के बेहद करीब थी, के फ्लॉप होने के बाद वे गहरे डिप्रेशन में चले गए। उस समय जॉनी वॉकर, जो उनके बहुत नजदीकी दोस्त भी थे, डायरेक्टर एम. सादिक को लेकर गुरु दत्त के पास आए और बोले, “अभी आप आराम कीजिए और फिल्म प्रोड्यूस कीजिए। इनकी कहानी मैंने सुनी है, बहुत जबरदस्त है। मेरी गारंटी है कि ये सुपरहिट होगी। आप बस इनके डायरेक्शन में फिल्म बनाइए, शूटिंग पर आराम से आइए, एक्टिंग कीजिए और किसी तरह का स्ट्रेस मत लीजिए।”

गुरु दत्त ने दोस्त की बात मानकर फिल्म (चौदहवीं का चांद) शुरू कर दी। लेकिन जब फिल्म पूरी हुई और रिलीज का समय आया तो उसी समय मुगल-ए-आजम भी कम्प्लीट होकर रिलीज के लिए तैयार थी। डिस्ट्रीब्यूटर्स ने गुरु दत्त से कहा कि मुगल-ए-आजम और चौदहवीं का चांद, दोनों लगभग साथ-साथ रिलीज होंगी। दोनों ही मुस्लिम कहानियां हैं। मुगल-ए-आजम आसिफ ने बहुत बड़े पैमाने पर और भारी खर्चे से बनाई है, जबकि चौदहवीं का चांद लखनऊ के एक छोटे नवाब की कहानी है। ऊपर से आपकी पिछली फिल्म कागज के फूल फ्लॉप हो चुकी है तो चौदहवीं का चांद बेचना मुश्किल हो रहा है। यह सुनकर जॉनी वॉकर ने गुरु दत्त से कहा, “ये फिल्म तो आपने मेरे कहने पर बनाई है। तो मैं एक काम कर सकता हूं कि एक टेरिटरी खरीद लूं।” और सचमुच जॉनी वॉकर ने सी.आई. (सेंट्रल इंडिया) टेरिटरी खरीद ली।

खैर, मुगल-ए-आजम और चौदहवीं का चांद कुछ ही दिनों के फासले पर रिलीज हुईं। मुगल-ए-आजम तो ब्लॉकबस्टर हुई ही, लेकिन चौदहवीं का चांद भी उस साल की सबसे हिट फिल्मों में शुमार हो गई। जॉनी वॉकर का एम. सादिक पर भरोसा और गुरु दत्त का जॉनी वॉकर पर भरोसा, दोनों काम आ गया। इसी बात पर मुझे सदा अम्बालवी का एक शेर याद आता है: तुम सितारों के भरोसे पे न बैठे रहना अपनी तदबीर से तकदीर बनाते जाओ।

जॉनी वॉकर अंकल ने खुद मुझे बताया था कि सी.आई. टेरिटरी से उन्हें जो मुझे मिले थे, उनसे उन्होंने ओशिवारा लिंक रोड स्थित गोरेगांव में सात एकड़ जमीन खरीद ली थी। अब दूसरा किस्सा। जब गुरु दत्त ने प्यासा की कहानी फाइनल की तो एक दिन वे अपने राइटर अबरार अल्वी के साथ एक गार्डन में बैठे कहानी पर चर्चा कर रहे थे। उस समय उन्होंने कहा कि इस कहानी में जॉनी वॉकर का कोई किरदार दिखाई नहीं दे रहा है। तो अबरार अल्वी ने जवाब दिया कि एक शायर की इस गंभीर और संजीदा कहानी में उनके लायक रोल लिखना मुश्किल है। जॉनी वॉकर छोटा-मोटा रोल करेंगे नहीं और जिस भी फिल्म में वे होते हैं, दर्शकों को उनसे गाने की उम्मीद भी होती है। मेरे ख्याल से प्यासा में उनका किरदार फिट करना मुश्किल है। इतने में पीछे से अचानक एक आवाज आई- “मालिश! तेल मालिश! चम्पी!”

ये सुनते ही गुरु दत्त उत्साहित होकर बोले कि अबरार साहब, जॉनी वॉकर का किरदार मिल गया। आप एक मालिश वाले का किरदार लिखिए। फिर हम बैठकर सोचेंगे कि इसे कहानी में कैसे पिरोया जाए। और इस तरह प्यासा का मशहूर मालिशिया ‘गफूर’ का किरदार बना, जो जॉनी वॉकर का एक सुपरहिट और यादगार रोल साबित हुआ। गुरु दत्त की वजह से जॉनी वॉकर का यह किरदार हमेशा याद किया जाता है। वैसे गुरु दत्त चाहते थे कि प्यासा में हीरो की भूमिका दिलीप कुमार करें। लेकिन दिलीप कुमार ने मना कर दिया। इसका अफसोस गुरु दत्त को तो जीवनभर रहा ही, पर दिलीप कुमार को भी हमेशा रहा कि इतनी बेहतरीन फिल्म उनके हाथ से निकल गई। आज गुरु दत्त को याद करते हुए, उनकी प्यासा का यह अमर गीत सुनिए और अपना खयाल रखिए, खुश रहिए। ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है…

खबरें और भी हैं…

  • रसरंग में ट्रैवल: विशाखापट्टनम: खूबसूरत समुद्री तटों के लिए विख्यात

    विशाखापट्टनम: खूबसूरत समुद्री तटों के लिए विख्यात|मैगजीन,Magazine - Dainik Bhaskar
  • इंस्पायरिंग: खुद से सवाल पूछते रहना चाहिए, इसी से सही रास्ते पर टिके रहने का मौका मिलेगा – टिम कुक

    खुद से सवाल पूछते रहना चाहिए, इसी से सही रास्ते पर टिके रहने का मौका मिलेगा - टिम कुक|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • सेल्फ हेल्प किताबों से: हर परिस्थिति हमें कुछ सिखाती है

    हर परिस्थिति हमें कुछ सिखाती है|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • लेसन्स फ्रॉम ग्रेट थिंकर्स: हमारे चुनाव ही दिखाते हैं कि वास्तव में हम क्या हैं – जेके रोलिंग

    हमारे चुनाव ही दिखाते हैं कि वास्तव में हम क्या हैं - जेके रोलिंग|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • टिप्स: फीडबैक देने के ये पांच तरीके आजमाएं

    फीडबैक देने के ये पांच तरीके आजमाएं|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • इंस्पायरिंग: काम करने से कुछ मिले न मिले, अनुभव तो हासिल होता ही है, ये ही असली कमाई है – माधुरी दीक्षित

    काम करने से कुछ मिले न मिले, अनुभव तो हासिल होता ही है, ये ही असली कमाई है - माधुरी दीक्षित|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • सेल्फ हेल्प किताबों से: सपनों को पूरा करने का साहस रखें

    सपनों को पूरा करने का साहस रखें|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • लेसन्स फ्रॉम ग्रेट थिंकर्स: जो सीखने की जिज्ञासा बढ़ाए, वही असली ज्ञान – मैरी क्यूरी

    जो सीखने की जिज्ञासा बढ़ाए, वही असली ज्ञान - मैरी क्यूरी|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • टिप्स: नौकरी के ऑफर पर बातचीत के 4 तरीके

    नौकरी के ऑफर पर बातचीत के 4 तरीके|लाइफ एंड मैनेजमेंट,Life & Management - Dainik Bhaskar
  • रसरंग में ट्रैवल: रानी की वाव: एक चमत्कार जमीन के नीचे!

    रानी की वाव: एक चमत्कार जमीन के नीचे!|मैगजीन,Magazine - Dainik Bhaskar
  • रसरंग में मेरे हिस्से के किस्से: जब एडिटिंग से फिल्म बना दी थी सुपरहिट

    जब एडिटिंग से फिल्म बना दी थी सुपरहिट|मैगजीन,Magazine - Dainik Bhaskar
  • रसरंग में मायथोलॉजी: नॉर्स आख्यान: योद्धाओं, देवताओं और विलक्षण जीवों की गाथाएं

    नॉर्स आख्यान: योद्धाओं, देवताओं और विलक्षण जीवों की गाथाएं|मैगजीन,Magazine - Dainik Bhaskar
  • रसरंग में आपके अधिकार: यात्रा: सीट या कंबल गंदे हो तो मिल सकता है मुआवजा

    यात्रा: सीट या कंबल गंदे हो तो मिल सकता है मुआवजा|मैगजीन,Magazine - Dainik Bhaskar

आज का राशिफल

मेष
Rashi - मेष|Aries - Dainik Bhaskar
मेष|Aries

पॉजिटिव – आज भावनाओं की बजाय समझदारी और चतुराई से काम करें, जिससे आप सही फैसला ले पाएंगे। किसी रिश्तेदार से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अगर कोई बंटवारे से संबंधित काम है, तो किसी की मदद …

और पढ़ें

UP Latest News Today

Today Weather Update

Our Group Site Links

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!