C-Voter MOTN: नए सर्वे में किसका पलड़ा भारी, NDA Vs INDIA | न्यूज़रूम में तगड़ी बहस
इंडिया टुडे सी-वोटर का मूड ऑफ द नेशन सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में लोगों से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछे गए. लोगों के जवाबों के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जब लोगों से पूछा गया कि आज की डेट में चुनाव हुए तो किसको वोट देंगे. तो इस हिसाब से NDA का आंकड़ा 324 तक जा रहा है जबकि विपक्ष गठबंधन INDIA को 208 सीटें ही मिल पा रही हैं. इसी मुद्दे पर न्यूज़रूम में बहस हुई. देखें वीडियो...