Halla Bol: BJP जब Voter Adhikar Yatra से ध्यान नहीं भटका पाई तो गाली-गलौच शुरू कर दी-Surendra Rajput
बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहे गए अपशब्दों पर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. इसी मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि मां चाहें पीएम साहब की हो या मेरी हो या किसी को हो, गाली बिलकुल गलत है और गाली देने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए, गाली देने वाले में जो रिज़वी नाम का शख्स है वो बीजेपी नेता है, जिसकी शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो भी है, हमारा आरोप है कि बीजेपी जब वोटर अधिकार यात्रा से ध्यान नहीं भटका पाई तो ये गाली-गलौच शुरू कर दी.