BIHAR
Bihar Politics: ‘जिन्न और जिन्ना को चुनाव आयोग ने किया बाहर’, SIR पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की खरी-खरी
मुजफ्फरपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में फर्जी मतदाताओं को चुनाव आयोग ने बाहर कर दिया है। उन्होंने राजद और कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी बताया और कहा कि बिहार की जनता जातीय उन्माद नहीं फैलने देगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित किया जा रहा है और अपराधी जेल में हैं।
(मुजफ्फरपुर)। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार में बाहर से लाए गए लाखों फर्जी मतदाता जिन्न के रूप में निकलते थे। चुनाव आयोग ने घुसपैठिए और विदेशी फर्जी मतदाताओं को निकाल बाहर किया है। जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव और राहुल गांधी लोगों को भरमाने में लगे हैं। मुशहरी प्रखंड के रोहुआ मध्य विद्यालय के सामने स्थित मैदान में सोमवार को वह एनडीए के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।