BIHAR
		
	
	
Rahul Gandhi Yatra: दही-चूड़ा से लेकर चिकन-मटन, राहुल गांधी के स्वागत में बनाए जा रहे 27 तरह के पकवान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जारंग और बेरुआ में उनके भोजन और विश्राम की विशेष व्यवस्था की गई है। मेनू में 27 प्रकार के शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन शामिल हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा के बाद यहां भोजन करेंगे और आधुनिक सुविधाओं से लैस वीआईपी बसों में विश्राम करेंगे।
 
				 
					
 
						