Archana Tiwari क्यों नहीं करना चाहती थी पटवारी से शादी, क्या है इसके पीछे का राज
कटनी की रहने वाली और इंदौर में रहकर जज की तैयारी कर रही 29 वर्षीय अर्चना तिवारी की गुमशुदगी और फिर अचानक यूपी-नेपाल बॉर्डर से बरामद होने की गुत्थी अब पूरी तरह से खुल चुकी है. पुलिस जांच में जो परतें सामने आई हैं, उसने साफ कर दिया है कि यह कोई अपहरण या हादसा नहीं, बल्कि खुद अर्चना की बनाई गई कहानी थी. अब इस केस का एक अहम वीडियो सामने आया है जिसने पूरी पोल खोल दी है. …