BIHARdhanbad vihar
पति की घिनौनी हरकत से परेशान पत्नी, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर रहा था वायरल! बीवी ने उठाया यह कदम
जहानाबाद में महिला ने पति पर अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जहानाबाद. जहानाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि पति ने हमारा अश्लील वीडियो बनाकर फर्जी आईडी से वायरल कर दिया है और ब्लैकमेल भी कर रहा है. इस बात पर पीड़ित महिला ने जहानाबाद साइबर थाने में तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. महिला पति की हरकत से परेशान है और न्याय की आस में इधर उधर जा रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, साल 2019 में पीड़ित महिला की शादी झारखंड के बोकारो जिले स्थित चलकारी गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक था और एक बच्ची भी हुई. हालांकि, कुछ वक्त बीत जाने पर पति और ससुराल वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया. जब दहेज नहीं दिया गया तो मारपीट की और प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में मजबूर होकर अपने मायके में रहने लगी.
दरअसल, साल 2019 में पीड़ित महिला की शादी झारखंड के बोकारो जिले स्थित चलकारी गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक था और एक बच्ची भी हुई. हालांकि, कुछ वक्त बीत जाने पर पति और ससुराल वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया. जब दहेज नहीं दिया गया तो मारपीट की और प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में मजबूर होकर अपने मायके में रहने लगी.
इस दौरान पति और ससुराल वालों से कई बार विवाद सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन विफल रही. ऐसे में साल 2023 में जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में तलाक का मुकदमा दायर किया. अब मुकदमा के बारे में जब पति को जानकारी लगी तो पति ने फिर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब हम तैयार नहीं हुए और पति के आगे झुके नहीं तो उसने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो बनाया सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया.