Sultanpur में BJP विधायक पर 25 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप! और तो और..
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर ज़िले का है। जहां से निषाद पार्टी के कोटे से जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक हैं राज प्रसाद उपाध्याय उर्फ राज बाबू। इनके क्षेत्र में बरसिंघपुर से पापरघाट शाहपुर हरबंशपुर मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए टेंडर हुआ।टेंडर एक सड़क का निर्माण करने वाली फर्म सिद्धार्थ इन्फ्राहाइट प्राइवेट लिमिटेड को मिला।ठेकेदार ने जैसे ही सड़क निर्माण के लिए अपना काम शुरू किया तभी स्थानीय भाजपा विधायक अपने गुर्गों के साथ मौके पर पहुँच गए और उनके द्वारा काम कर …