बारिश ने मचाई ऐसी तबाही की पलक झपकते ही बाढ़ के पानी में समाई मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में पिछले चार दिनों से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने Mumbai के लिए Red Alert जारी किया है। BMC ने आज Mumbai और आसपास के Thane, Palghar, Raigad, Ratnagiri, Sindhudurg सहित कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है। सड़कों पर दो से चार फीट तक पानी भरा है, जिससे यातायात धीमा हो गया है और उड़ानें भी देर से चल रही हैं। Andheri Subway में कल से आवाजाही बंद है। Mumbai और आसपास के इलाकों में …