Halla Bol: Election Commission पर विपक्ष का बड़ा आरोप, 65 लाख वोटरों पर घमासान! | Anjana Om Kashyap
भारत के निर्वाचन आयोग और विपक्ष के बीच मतदाता सूची को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। विपक्ष ने निर्वाचन आयोग पर भारतीय जनता पार्टी की भाषा बोलने और निष्पक्षता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने 18,000 हलफनामे देने का दावा किया है, जिस पर कार्रवाई न होने की बात कही गई। निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। आयोग ने मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाने की बात कही है, जिसमें 22 लाख मृत, 36 लाख विस्थापित और 7 लाख एक से अधिक जगह के वोटर बताए गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में कहा था कि 'द रिपब्लिक है ट्राइडेड इटसेल्फ इन कंडक्टिंग फ्री एंड फेयर इलेक्शन फॉर दी पास्ट, 70 इयर्स दी क्रेडिट कैन लार्जली बी ऐट्रिब्यूटेड टु दी इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया'। निर्वाचन आयोग ने सीसीटीवी फुटेज न देने के पीछे निजता का हनन बताया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून के तहत 45 दिन तक सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखी जाती है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा गरमाया हुआ है।