योगी के मंत्री की गाड़ी को उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस,
आपने अक्सर देखा होगा कि बीच सड़क कोई वाहन खड़ी हो...या नो-पार्किंग ज़ोन में खड़ी हो..जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा हो तो ट्रैफिक पुलिस उस गाड़ी को उठा ले जाती है..यानि टो कर लेती है...लेकिन क्या हो जब गाड़ी किसी आम नागरिक की नहीं..किसी मंत्री की टो हो जाए...वो भी योगी सरकार के मंत्री..