Mukhtar Ansari की विरासत की लड़ाई लड़ने उतरे हैं Abbas Ansari
मुख्तार अंसारी इस वक्त जेल में है, लेकिन मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी वोट के खेल में आ गया है। मुख्तार का बेटा पूर्वांचल में घूम घूमकर वोट मांग रहा है। क्या नाम मुख्तार का है और प्लान अब्बास का? इंडिया टीवी के सीनियर एडिटर नीतीश चंद्र यूपी के मऊ पहुंचे और उन्होंने अब्बास से वो सारे सवाल पूछे जो वोटर पूछना तो चाहते हैं लेकिन पूछने की हिम्मत नहीं कर सकते।