Uncategorized
Akhilesh on Thakur MLAs Meeting : ठाकुर विधायकों की बैठक के बाद क्या बोले अखिलेश यादव ?
ठाकुर विधायकों की बैठक जिसमें बीजेपी, सपा के बागी विधायकऔर बसपा के विधायक शामिल थे….तो इस बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा …..अखिलेश यादव ने ठाकुर विधायकों की बैठक पर कहा कि लगता है किसी की कुर्सी हिल रही है….अगर इस तरह की कोई बैठक हो रही है तो सरकार बनाने के लिये तो नहीं हो रही ये बैठक….सरकार से नाराज हो सकते हैं…..या कुर्सी हिलने की बात हो रही होगी कुछ…..आगे कहा कि लखनऊ वाले जाने की दिल्ली वालों ने क्या इशारा किया जो बैठक हो रही है…साथ ही कहा कि हम तो मानते है कि वहां जो पीडीए के लोग है वो घुट रहे है….उनका विजन साफ है 2027 में पीडीए यानि सपा के साथ