LUCKNOWटॉप न्यूज़दिल्ली NCR
EVM पर फिर उठे सवाल, क्या चुनाव आयोग पर भरोसा कायम?
हरियाणा के बुआना लाखो गांव के पंचायत चुनाव में मोहित मलिक की 51 वोटों से जीत हुई, लेकिन पहले उन्हें हारा हुआ घोषित किया गया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस नतीजे को पलट दिया. इस घटना ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष लगातार वोट चोरी और धांधली के आरोप लगा रहा है. एक पक्ष ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र के मूल तत्व हैं, और यदि यही खतरे में हैं तो चुनाव जीतना-हारना सरकार की मर्जी रह जाएगी