gaziyabadLUCKNOWदेशयूपीलोकल न्यूज़
सीएम योगी के इस अपील को सुन्ना जरूरी है.
“तिरंगा… हमारी आन, हमारी शान, हमारी पहचान। ये सिर्फ तीन रंगों का कपड़ा नहीं… ये भारत माता की आत्मा है, उन वीरों का खून है जिन्होंने अपनी जान देकर हमें आज़ादी दिलाई।” “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज़ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुआ ये अभियान… देशभक्ति को घर-घर पहुंचाने का संकल्प है।” “योगी जी ने साफ कहा कि तिरंगा यात्रा सिर्फ एक जुलूस नहीं है… ये भारत माता, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, और वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता का संदेश है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभक्ति की लौ हर दिल में जली है… और अब ‘हर घर तिरंगा’ इस भावना को और मजबूत करेगा।”