टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
पूरी दुनियाँ में मेटल किंग के नाम से मशहूर वेदांता ग्रुप ' के मालिक अनिल अग्रवाल ने अपने जीवन की सारी कमाई का 75 प्रतिशत शैक्षणिक कार्यों के लिए दान करने का एलान किया है। लन्दन में बसे अनिल अग्रवाल का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार 21000 करोड़ रूपए है। यह अब तक किसी भी भारतीय के द्वारा दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है। बिहार के #पटना में 24 जनवरी 1954 को जन्मे और स्थानीय 'सर जी डी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल' के छात्र रहे श्री अनिल अग्रवाल ने लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वे यह रकम भारत में नि:शुल्क शिक्षा के बड़े प्रोजेक्टों में दान देना चाहते हैं और यहाँ ऑक्सफ़ोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटीज बनाना चाहते हैं जो 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर चलेंगी इस स्वार्थी भौतिकवादी आधुनिक युग के भामाशाह अनिल अग्रवाल जी को सादर नमन फ़ोटो साभार: अनिल अग्रवाल
Related Articles
Check Also
Close