Uncategorized

Kahani Kursi Ki: रूडी Vs बालियान..एक बेहद दिलचस्प ‘घमासान’ | Constitution Club Election Result | BJP

बात बीजेपी Vs बीजेपी वाले चुनाव की जो देखने को मिला सांसदों और पूर्व सांसदों के संगठन कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में जिसमें बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी का दबदबा कायम रहा. राजीव प्रताप रुडी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हराकर सचिव पद पर कब्जा बरकरार रखा है. खास बात ये है कि ये चुनाव भले ही बीजेपी वर्सेज बीजेपी का था. लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस, एसपी और टीएमसी के सांसदों और पूर्व सांसदों ने रुडी का साथ दिया मतलब इंडिया ब्लॉक के नेता भी इस बार रुडी के साथ खड़े दिखे, तो वहीं, संजीव बालियान के साथ बीजेपी के कड़े बड़े दिग्गजों का साथ मिला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!