राजनीति में ना कोई किसी का स्थाई दोस्त होता है ना स्थाई दुश्मन..समय व्यक्ति और परिस्थिती के हिसाब से दोस्ती और दुश्मनी तय होतीं हैं। दिल्ली में हुए कास्ट्यूशन क्लब चुनाव के परिणाम आने के बाद इसकी चर्चा खूब हो रही है…क्योंकि इस वोट युद्ध में बीजेपी के दो केंद्रीय मंत्री एक दूसरे के सामने खड़े थे।
कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव में विपक्ष ने रूडी को जिताया? Constitution Club election