Rahul Gandhi | INDIA Bloc March | Uttarkashi | PM Modi | EC
चुनाव आयोग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की. राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और कई अन्य नेता हिरासत में लिए गए। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गाँधी ने पोस्ट लिखा कि वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है. उन्होंने ऐलान किया कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, यह लोकतंत्र, संविधान और एक व्यक्ति एक वोट के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वोट चोरी, देशद्रोह जैसा है. समाजवादी पार्टी सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि वोटों की डकैती हो रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के विरोध मार्च पर सवाल उठाए. बिहार के डिप्टी सीएम के दो वोटर आईडी कार्ड पर भी सियासत जारी है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वास्थ्य और शिक्षा को आम लोगों की पहुँच से बाहर बताया. वोटर लिस्ट की लडाई में विपक्ष का हल्ला बोल- वाय़ा थाने रास्ते से वापस लौटे- बीजेपी का जवाब- सिर्फ 30 लोगों को बुलाया. वोटर लिस्ट पर कूच के बीच आरोप-बोले-राहुल हमे शुद्द लिस्ट चाहिए- बीजेपी ने कहा-संवैधानिक संस्थाओं पर ना करें कोई प्रहार. यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन हंगामा बरपा-बोले योगी- समाजवादी फैलाते हैं अराजकता-विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर घेरा. यूपी के फतेहपुर में मंदिर- मकबरा पर तनातनी- मंदिर के दावे के साथ हिंदू संगठनों का पूजा पाठ-बैरिकेडिंग के बीच सामना-संग्राम. पाकिस्तान को भारत का सख्त जवाब- कहा-हम परमाणु धमकियों के आगे झुकने वाले नहीं-मुनीर की एटमी ताकत दिखाने की गीदड़भभकी.