Akhilesh Yadav detained: अखिलेश को पुलिस ले गई थाने तो भड़क गए चाचा शिवपाल सिंह यादव!
Akhilesh Yadav detained: अखिलेश को पुलिस ले गई थाने तो भड़क गए चाचा शिवपाल सिंह यादव! संसद के बाहर और चुनाव आयोग ऑफिस के रास्ते में विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. अखिलेश यादव को पुलिस ने रोका तो वो बैरिकेड कूद गए फिर पुलिस ने कई सपाईयों को अखिलेश समेत डिटेन किया. तो भड़के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सॉलिड मैसेज दे डाला. देखिए क्या है पूरा मामला.