Abhay Singh on AI : ‘AI पाठशाला’ में विधायक अभय सिंह ने ऐसी बात कही, हंसते-हंसते सबने पकड़ लिया पेट
y Singh on AI : समाजवादी पार्टी से निष्कासित और उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा असंबद्ध किए गए गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने AI को लेकर सदन में माहौल ही काट दिया.. AI पर चर्चा करते हुए उन्होंने ऐसी ऐसी बात कही कि सब पेट पकड़-पकड़ हंसने लगे.. फिर चाहे बात AI से कुंडली पूछने की हो या चुनाव में कितने वोट मिलेंगे.. विधायक अभय सिंह ने ऐसी ऐसी बात कह डाली की खुद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी हसी कंट्रोल नहीं कर पाए..