Uncategorized
		
	
	
जब वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगें तब चुनाव आयोग को सूत्रों के सहारे नहीं बोलना चाहिए। इतने बड़े मामले में आयोग के सूत्र कह रहे हैं कि राहुल को शपथ पत्र देना होगा या उन्हें माफी मांगनी होगी। चुनाव आयोग कौन होता है कहने वाला कि राहुल को माफी मांगनी होगी? राहुल गांधी आज बंगलुरू में थे। वहाँ उन्होंने साफ साफ कहा कि वोट की चोरी में शामिल हर किसी को पकड़ा जाएगा। राहुल ने कहा कि आयोग उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डेटा दे दे, हम साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी चोरी से चुनाव जीते हैं।
Related Articles
Check Also
			
				Close
			
		- 
	
	(no title)August 4, 2025
 
				 
					
