Uncategorized
		
	
	
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फर्जी वोट वाला मामला अब चर्चा में है इस मामलें में सियासी पारा भी हाई है दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप पर फिर कहा कि इस मामले में वह शपथ पत्र दें या देश से माफी मांगे। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे उन दस्तावेजों को पेश करने के लिए कहा गया है
जब वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगें तब चुनाव आयोग को सूत्रों के सहारे नहीं बोलना चाहिए। इतने बड़े मामले में आयोग के सूत्र कह रहे हैं कि राहुल को शपथ पत्र देना होगा या उन्हें माफी मांगनी होगी। चुनाव आयोग कौन होता है कहने वाला कि राहुल को माफी मांगनी होगी? राहुल गांधी आज बंगलुरू में थे। वहाँ उन्होंने साफ साफ कहा कि वोट की चोरी में शामिल हर किसी को पकड़ा जाएगा। राहुल ने कहा कि आयोग उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डेटा दे दे, हम साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी चोरी से चुनाव जीते हैं।
Related Articles
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की
July 31, 2025
							India Pakistan conflict: India ने छोड़ा पानी 🌊 Pakistan डूबा | पाकिसतान में भयानक बाढ़| मच गई तबाही|
August 27, 2025
							Amit Shah Rally In Bihar | Rahul Gandhu Allegation On EC
August 8, 2025
							Check Also
			
				Close
			
		 
				 
					
