Rahul Gandhi On Voter List: एक घर…80 वोट…राहुल के दावे की Actual रिपोर्ट | Election Commission
सबसे पहले बात राहुल गांधी के एटम बम की--राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है--- कल राहुल गांधी ने 1 घंटा 11 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर तो अटैक किया ही...साथ ही अपने दिल का दर्द भी बयां कर गए...राहुल गांधी को प्रधानमंत्री ना बन पाने का मलाल है...राहुल गांधी ने कल बताया कि अगर 25 सीट बीजेपी को कम आती तो राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होते ना की नरेंद्र मोदी...शायद ये मलाल ही है जिसकी वजह से राहुल गांधी एक ही रट लगाए हुए हैं कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव की चोरी की है...