Uncategorized

Ballia में बवाल,मंत्री Dayashankar singh PWD अधिकारियों पर बरसे,BSP MLA Uma Shankar Singh फायर हो गए

Ballia Viral Dayashankar singh Vs ma Shankar Singh: बलिया में गजब बवाल मचा हुआ है..मंत्री जी तमतमाएं हैं कि अधिकारियों उनको ठेंगे पर रखते हैं..याद दिलाते हैं कि वो विधायक हैं..बड़के विभाग के मंत्री हैं..झाड़ लगाते हैं..और बड़ा बयान दे जाते हैं..जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों को शोर मच जाता है,,कि क्या हुजूर सरकार आपकी और चलती किसी और की..सवाल उठता है कि क्या वाकई लाइन क्रॉस कर रहे हैं..क्या अधिकारी विपक्षी दल के नेता के इशारे पर सारा खेल कर दे रहे हैं..सत्ता में ना होते हुए भी क्या विरोधी दल के विधायक की ही सरकार चल रही है..और कुर्सी वाले मंत्री जी बस बेचारा बन गए हैं..और इन सवालों के केंद्र में आते हैं..बसपा के इकलौते विधायक और एकदम खासमखास नेता उमाशंकर सिंह..तो रसड़ा से बसपा विधायक भी आ जाते हैं परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को सबक सिखाने..और देते हैं ऐसा बयान कि ये बवाल और बढ़ना मानो तय है..बीएसपी विधायक जिनकी इलाके में बजती है तूती वो क्या कहते हैं सुनिएगा..क्योंकि गजब ही बोले हैं मायावती के ये विधायक..लेकिन पहले मैटर की शुरूआत कहा से हुई पहले वो जान लीजिए..कि कैसे एक सियासी चिंगारी बयानी आग में तब्दील हो गई..दरअसल कल से योगी सरकार के परिवहन मंत्री और बलिया नगर से बीजेपी विधायक दयाशंकर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है,,जिसमें वो पीडब्ल्यूडी अफसर पर भयंकर फायर होते दिखाई देते हैं..दयाशंकर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल का जायजा लेने पहुंचे थे..वहां पहुंचे तो पता चला ये पुल उद्घाटन से पहले ही खोल दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!