उत्तरकाशी में बादल फटने से सैलाब | Uttarkashi Cloudburst
उत्तराखंड (Uttrakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बादल फटने के बाद खीर-गंगा नदी में आई भीषण बाढ़ से धराली बाज़ार तबाह हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कई तस्वीरें आई हैं, जिसमें पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा तेज रफ्तार से नीचे आया, जिसे देखकर वहां मौजूद कई लोगों ने अपनी जान बचाने की कोशिश भी की, हालांकि सिर्फ 34 सेकेंड में ही धराली बाज़ार का ये पूरा इलाका बर्बाद हो गया। आज ऊंचाई पर मौजूद सप्तताल इलाके से तेज रफ्तार से बहकर पानी और मलबा आया, जो घरों, दुकानों और होटलों को तोड़ता हुआ कुछ ही सेकेंडों में लोगों को अपने साथ बहाकर ले गया। प्रकृति की इस विनाशकारी ताकत की वजह से वहां मौजूद ज्यादातर लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिल पाया। आज उत्तरकाशी में धराली सहित दो जगहों पर बादल फटा है। धराली से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर सुखी टॉप इलाके में भी बादल फटा, हालांकि अभी तक वहां पर नुकसान की कोई खबर नहीं है। धराली बाज़ार में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही थी। आज दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर बादल फटने के बाद आई तबाही से धराली बाज़ार में 40 से ज्यादा लोग लापता हैं। इस समय भी वहां पर सेना, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, जिसमें 20 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।